रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
सुपौल सदर प्रखंड के घुरन पंचायत में मंगलवार को भीषण अगलगी की घटना घटी है। जिसमे सौ से अधिक घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गई है। पछुआ हवा के कारण दमकल की पांच गाड़ियों को आग बुझाने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि घुरन पंचायत के वार्ड न 6 से उठी आग वार्ड न 7 और 8 तक फैल गई। जिसमे सौ से अधिक घर सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस आगलगी में लाखों की संपति जलकर खाक हो गई है। आग के कारण घंटो अफरातफरी का आलम रहा। रास्ता संकीर्ण होने के कारण दमकल की गाड़ी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस भीषण आगलगी से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। लोग किसी तरह अपने घरों से सामान निकालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग की लपटों के कारण नहीं निकाल सके। जिसके कारण घर में रखा सारा सामान भी खाक हो गया।
मालूम हो कि दो दिन पहले ही घुरन पंचायत के वार्ड न 10 और 11 में भी इसी तरह की आगलगी की घटना घटी थी। जिसमे करीब सौ से अधिक घर सहित लाखों की संपति जलकर खाक हो गया था। इधर फिर आज घुरन पंचायत के वार्ड 6, 7 और 8 में भीषण आग लग जाने से सौ से अधिक घर जलकर राख हो गया है। हालांकि प्रशासन की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुका है। डीसीएलआर सह प्रभारी एसडीएम मो एकरामुल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।इस आगलगी में कितना घर जला है इसकी अभी गिनती की जा रही है। जिसके बाद सरकार के गाइड लाइन के हिसाब से पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री भी वितरित किया जाएगा।