सुपौल: मरौना में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा, बीएलओ को दिए गए सख्त निर्देश

News Desk Supaul:

सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मरौना प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का निरीक्षण बुधवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) इंद्रवीर कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की और समय पर कार्य संपन्न करने का सख्त निर्देश दिया।

बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में बीएलओ द्वारा सबमिट किए गए प्रपत्रों की जांच सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर से की जा रही है। तत्पश्चात इन प्रपत्रों को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के लॉगिन में निष्पादन के लिए भेजा जाता है। जांच के दौरान कई प्रपत्रों में त्रुटियां पाई गई हैं, जिसे सुधार कर दोबारा सबमिट करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं के एन्यूमरेशन फॉर्म अथवा आवश्यक दस्तावेज अभी तक लंबित हैं, उन्हें तत्काल प्राप्त कर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन से संबंधित ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्राप्त सभी आवेदनों का फील्ड वेरिफिकेशन कर जल्द से जल्द प्रतिवेदन समर्पित किया जाए, ताकि जांचोपरांत इनका निष्पादन समय पर किया जा सके।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अधिकांश बीएलओ ने अब तक अच्छा कार्य किया है और विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति संतोषजनक है। हालांकि, कुछ कमियां अब भी सामने आई हैं जिन्हें तुरंत दूर करने की आवश्यकता है। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने इस अवसर पर सभी बीएलओ को कैंप मोड में कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य पूरे किए जा सकें।

बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौरव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मरौना रचना भारतीय, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी बीएलओ उपस्थित रहे।

Leave a Comment