न्यूज़ डेस्क सुपौल: सुपौल जिलांतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पंचायत के मुखिया अनिल सरदार के घर पहुंचकर कुछ लोगों द्वारा गोलीबारी किए जाने की बात कही जा रही है। यह घटना मुखिया श्री सरदार के आवासीय परिसर में घटित हुआ है। वहीं घटना के बाद सूचना पर पहुंची राघोपुर थाना की पुलिस ने मुखिया से घटना का जानकारी। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा एवं एक पिलेट (गोली का आगे का भाग) बरामद किया है। इधर घटना के बाद मुखिया अनिल सरदार सहित उसका पूरा परिवार भयभीत है।
वहीं मामले में मुखिया अनिल सरदार ने राघोपुर थाना में लिखित आवेदन देकर दो नामजद एवं एक अज्ञात सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं उक्त जानकारी देते मुखिया अनिल सरदार ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने उसके घर के सामने हथियार लहराते एवं उसका नाम लेकर गाली गलौज देते हुए उसके घर के तरफ हथियार घुमाकर पहले एक फायर किया, उसके बाद उसके द्वारा शोर मचाने पर और दो फायर करते हुए वहां से भाग निकला। उधर राघोपुर थाना में दिए लिखित आवेदन में मुखिया श्री सरदार ने कहा है कि रविवार की रात्री करीब 11 बजे वह खाना खाकर सोने जा रहे थे, उसी क्रम में उसके दरवाजे के आगे बने दलान घर के आगे सड़क पर बाईक सवार लोगों ने बाईक का एक्सलेटर घुमाकर बाईक से तेज आवाज निकाल रहा था। बताया कि वह लोग उसके नाम से जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए एवं गाली देते हुए कह रहा था कि घर से बाहर निकलो। बताया कि जैसे ही वह आवाज सुनकर अपने घर के छत पर चढ़ा तो देखा कि एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार व्यक्ति उसके घर के आगे गाली देते हुए हथियार लहरा रहा था। बताया कि इसी क्रम में वह अपने दरवाजे पर बिजली की रोशनी में देखा कि एक बाइक पर आगे में बैठा बाइक चालक अपना चेहरा ढाका हुआ था जिसे वह नहीं पहचान सका, वहीं बाईक पर पीछे में बैठा हुलास पंचायत के वार्ड नम्बर 7 निवासी रविन्द्र विश्वास के पुत्र रजनीश कुमार और वार्ड नम्बर 9 निवासी उदय नारायण चौधरी के पुत्र सोहन कुमार हथियार लहराते हुए गाली दे रहा था। बताया कि जब वह शोर मचाया, जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचे, इसके बाद उपरोक्त सभी अपराधी दो बार और उसके घर के आगे फायर करते हुए वहां से दक्षिण की दिशा में निकल गया। बताया कि जिस दलान घर के आगे अपराधियों ने गोली चलाया उस घर में उसकी बूढी मां और पिता सौ रहे थे। बताया कि घटना के बाद उन्होंने घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को दिया।
इस बावत राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर मौके से दो खोखा और एक पिलेट बरामद किया गया है। बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 418 दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।