हाइलाइट्स
नागौर के डीडवाना इलाके में हुआ हादसा
हादसे में मारे गए सभी लोग कार में सवार थे
हादसे की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में आज हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. हादसा डीडवाना इलाके में लोक परिवहन की बस और इको कार की भिड़ंत के कारण हुआ. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. हादसे में मारे गए सभी लोग कार में सवार थे. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी मौके पर दौड़े. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. वहां से दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उनको जयपुर रेफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार हादसा डीडवाना इलाके में बाठड़ी गांव के पास शाम को करीब साढ़े छह बजे हुआ. वहां लोक परिवहन की एक बस और इको कार के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई और चारों तरफ खून ही खून बिखर गया. हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहां के हालात देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दी. इस पर वे भी मौके पर दौड़े.
.
Tags: Big accident, Crime News, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 19:56 IST