न्यूज डेस्क सुपौल: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के रेफरल अस्पताल गेट के समीप प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का विधिवत्त उद्घाटन फीता काटकर सांसद दिलेश्वर कामत सुपौल लोकसभा के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीता कुमारी यादव मुख पार्षद नगर परिषद त्रिवेणीगंज, नरेंद्र ऋषि देव अध्यक्ष भाजपा सुपौल, खुर्शीद आलम जिला महासचिव सुपौल, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र चंदन, नदीम हेल्थ मैनेजर पापुलर हॉस्पिटल त्रिवेणीगंज , डॉक्टर प्रकाश त्रिवेणीगंज, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉ. बी पासवान एवं विशेष आमंत्रित पूर्व प्रमुख योगेंद्र यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। सभी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन फीता काटकर किया।
वहीं, सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि जन औषधि केंद्र की शुरुआत 2008 से हुई है यह सबसे नीचे गांव में रहने वाले लोगों को इससे काफी राहत मिलती है पूरे हिंदुस्तान में लगभग नो हजार 9000 केंद्र खुल चुकी है और भी केंद्र खुल रही है। सुपौल जिले में कई केंद्र खुले हैं जो काफी बेहतरीन संचालित हो रही है इसमें सभी तरह की जेनेरिक दवाइयां लोगों को 50 से 90% बाजार की अपेक्षा कम दरों पर मुहैया कराई जाती है। उन्होंने कहा की बाढ़ से पिछला इलाका के लोगों को खासकर इससे काफी लाभान्वित होगी।
वहीं, मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद यादव जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से लोगों को बेरोजगारी भी दूर होती है देश में धीरे-धीरे कई केंद्र खुल चुके हैं और भी केंद्र खुल रही है। यह बहुत अच्छी पहल है। शुरू में जेनेरिक दवा के नाम पर लोग अफवाह फैला रहे थे लेकिन अब हर आदमी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के बारे में जान चुके हैं और ये दवाएं लोग काफी उत्सुकता से स्टोर से लेते हैं। उन्होंने अपने मित्र पूर्व सिविल सर्जन मिहिर वर्मा का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने बताया बहुत बढ़िया दवा है। गुणवत्ता के तौर पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र काफी बेहतरीन दवा है और लोगों को इससे कम दरों में भी उपलब्ध हो जाती है, मैं भी जन औषधि केंद्र दवा का सेवन करता हूं।
वहीं, संगीता कुमारी यादव अध्यक्ष त्रिवेणीगंज ने कहा की महिलाएं भी अब काफी जागरूक हो चुकी है। मैं स्वागत करती हूं कि मेरा त्रिवेणीगंज प्रखंड बड़ा क्षेत्र है इसमें भी लोगों को जन औषधि की दवा से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा हम सब जन प्रतिनिधि मिलकर लोगों को जागरूक करेंगे।
वहीं, अस्पताल मैनेजर नदीम ने कहा उन्होंने पूर्व में निर्मली प्रखंड में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मैं निर्मली में था तो वहां जन औषधि केंद्र खुलवाया और यह बेहतरीन लोगों को इस लाभ मिल रही है। त्रिवेणीगंज में भी हम और अस्वस्थ करते हैं कि मदद करेंगे और लोग काफी लाभान्वित होंगे।
पूर्व मुखिया बसंत कुमार यादव ने कहा राज्य सरकार भी जन औषधि केंद्र खोलने में काफी मदद कर रही है ।त्रिवेणीगंज में जन औषधि केंद्र खुलने से आम आवामो को इसे काफ़ि लावांवित होगी। अस्पताल की मुख्य द्वार खुलने पर भी लोगो ने सांसद को अवगत कराया लोगों को दवा लेने में और काफी सुविधा होगी।
राजेश कुमार मुखिया संघ जिला सचिव ने कहा जन औषधि केंद्र खुलने से जदिया क्षेत्र के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगी। दूर दराज से लोग इसके बारे में जानेंगे तो दवा लेने के लिए यहां पहुंचेंगे।
इस मौके पर सम्मानित अतिथियों को जन औषधि पोशक देकर सम्मानित की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रमोद कुमार यादव के द्वारा किया गया।
वही, श्री यादव ने कहा दवा दुकान रंजू कुमारी के नाम से आवंटित है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के तहत देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सस्ती दवाइयां पहुंचाई जाती है। यह गांव से शहर तक उपलब्ध हो रही सस्ती दवाएं इसके जरिए सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों तक स्वास्थ्य जरूरत की पहुंच ज्यादा आसान करना चाहती है। सभी चिकित्सक श्रेणियां में जहां भी आवश्यक हो कम उपचार लागत और आसान उपलब्ध के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य देखभाल तक जेनेरिक दावों की मांग हो रही है। इस हेतु प्रधानमंत्री ने जन औषधि की संख्या 10000 से बढ़कर 25000 करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। उन्होंने 77 में स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रचार की राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था जन औषधि केंद्र लोगों को विशेष कर मध्यम वर्ग को नई शक्ति दी है। केंद्र खोलने हेतु 50 रेलवे स्टेशनों का चयन किया जा चुका है और उन रेलवे स्टेशनों पर भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलेगी
इस मौके पर अजीत कुमार सागर, अखिलेश आनंद, पूर्व मुखिया बसंत कुमार यादव, प्रोफेसर महेश कुमार सराफ, राज किशोर यादव, अरुण कुमार सहित स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।