सुपौल में नवनिर्मित लोहिया पार्क और फाउंटेन पार्क के साथ सदर प्रखंड के नए कार्यालय का ऊर्जा मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने किया उद्घाटन

न्यूज डेस्क सुपौल: सुपौल के लोहिया नगर चौक पर नवनिर्मित लोहिया पार्क और फाउंटेन पार्क के साथ सदर प्रखंड के नए कार्यालय और कर्मियों के आवासीय परिसर का उद्घाटन गुरुवार को सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। इस मौके पर, डॉ. राममनोहर लोहिया की नई प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।

मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना के माध्यम से राज्य सरकार लोहिया जी के सपनों को साकार कर रही है। लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत हर घर में शौचालय, हर घर बिजली और हर गली में नाली और पक्की सड़कों का निर्माण कराने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। अब इसे दिल्ली तक ले जाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया ने एक बार नेहरू जी से कहा था कि अगर वह महिलाओं के लिए इज्जत घर बनवा दें तो सदन के अंदर या बाहर नेहरू जी का विरोध नहीं करेंगे। आज बिहार सरकार ने यह कर दिखाया है।

वहीं, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने नए पार्क निर्माण के लिए सुपौल नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा राघव की सराहना की। कहा कि डॉ लोहिया की पुण्यतिथि पर उनके नाम पर समर्पित यह पार्क उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया देश के हर तबके की चिंता करते थे। उनका मानना था कि देश तीन तरह के दुख से देश पीड़ित है। पेट का दुख सवर्णों को है, जिनका पेट भले ही न भरे, लेकिन सम्मान मिल जाता है। दूसरा मन का दुख पिछड़े वर्ग को है, जिनका पेट तो भर जाता है, लेकिन सम्मान नहीं मिल पाता। वही दलितों को पेट और मन दोनों का जुड़वा दुख है, क्योंकि न उनका पेट भर पाता है और न ही सम्मान मिलता है। जब तक इन तीनों दुखों को दूर नहीं किया जाता है, देश मजबूत नहीं होगा। व्यापार के लिए भारत आए अंग्रेजों ने भी इसी का फायदा उठाया और हमें गुलाम बना लिया। उन्होंने तीनों दुखों के निवारण के लिए सभी से सहयोगी बनने के संकल्प का आह्वान किया।

कार्यक्रम को सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, रामविलास कामत, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, यदुवंश यादव, उदय गोइत, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव आदि ने भी संबोधित किया।

इधर, ब्लॉक के उद्घाटन के दौरान डीएम कौशल कुमार ने प्रशासन की ओर से ग्रामीण विकास मंत्री के समक्ष कई मांगें रखी। उन्होंने सुपौल, त्रिवेणीगंज और वीरपुर में फायर स्टेशन के लिए चिह्नित जमीन को स्वीकृति देने की मांग की। साथ ही बताया कि फिलहाल सुपौल के 11 में से 5 प्रखंडों में कर्मियों के लिए आवास और नए भवन का निर्माण हुआ है। अन्य ब्लॉक का प्रस्ताव विभाग में लंबित है। उन्होंने मंत्री से अन्य कई मांगें भी रखी। इस दौरान एसपी शैशव यादव सहित अधिकारी और आम लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]