अररिया: डीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर से चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

न्यूज डेस्क अररिया: डीएम इनायत खान के दिशा निर्देश के आलोक में परिवहन विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को शहर के चांदनी चौक, जीरोमाइल और बस स्टैंड में वाहनों की सघन जांच की गयी। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों और ट्रिपलिंग करने वालों को विशेष तौर पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और सख्त हिदायत दी गयी। इस जांच अभियान में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रतीक कुमार, मोटरयान निरीक्षक पंकज कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक और चलंत दस्ता सिपाही शामिल थे।

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण, जाम की समस्या से निजात दिलाने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु जिले के मुख्य जगहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]