



न्यूज डेस्क: श्रीलंका क्रिकेट प्रेमियों को लगा बड़ा झटका। बता दें कि भारत में इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सख्त कदम उठाते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट (SLC) को निलंबित कर दिया है। आईसीसी का यह फैसला श्रीलंकाई संसद की तरफ से गुरुवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करने के बाद आया है।
प्रस्ताव में श्रीलंका क्रिकेट को बर्खास्त करने की मांग की गई थी, जिसका सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों ने समर्थन किया था। आईसीसी इस निष्कर्ष पर पहुंची कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। उसे अपने सभी मामलों को स्वतंत्रतापूर्वक मैनेज करने की जरूरत है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शासन या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हो।
श्रीलंकाई टीम पर ये असर होगा
बता दें जब तक आईसीसी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड पर से प्रतिबंध नहीं हटाता, श्रीलंका किसी भी ICC इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा। वैसे अच्छी बात यह है कि आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के सारे मुकाबले खत्म होने के बाद ये एक्शन लिया है, ऐसे में वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि प्रतिबंध के चलते श्रीलंका के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) पर असर पड़ सकता है।
सरकार ने दिया था क्रिकेट बोर्ड में दखल
श्रीलंकाई सरकार ने 6 अक्टूबर को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) को भंग कर दिया था। श्रीलंकाई फैन ने क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया था। श्रीलंकाई सरकार बोर्ड को भंग करने के बाद पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम समिति का गठन किया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता बहाल कर दी थी।