न्यूज डेस्क सुपौल: राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गद्दी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में रात्रि 9 बजे नाइट ब्लड सर्वे सेम्पलिंग का फिता काटकर जिला मलेरिया पदाधिकारी, डब्लू एच ओ डॉ दिलीप व मुखिया के द्वारा उद्घाटन किया गया।
जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक ये कार्यक्रम चलेगा, जिसमें 600 सैम्पल लेने का लक्ष्य है। गद्दी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में 160 लोगों का सैम्पल लिया गया।
वहीं नाइट ब्लड सर्वे को लेकर जानकारी देते जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी सह राघोपुर अस्पताल प्रभारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे की गतिविधियों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर फाइलेरिया व माइक्रो फाइलेरिया की दर को जानना है। नाइट ब्लड सर्वे से यह पता चलेगा कि कितने लोगों में फाइलेरिया का पैरासाइट मौजूद है। फाइलेरिया का पारासाइट रात में ही सक्रिय होता है। इसलिए नाइट ब्लड सर्वे में 8 से 12 बजे रात के बीच ही ब्लड सैम्पल लिया जाएगा। इसमें 20 साल से ऊपर के लोगों का रक्त नमूना जांच के लिए लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर नाइट ब्लड सर्वे के लिए सूक्ष्म कार्य योजना तैयार की गई है।