



रिपोर्ट: अमरेश कुमार|पिपरा
जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र के ठाढी भवानीपुर पंचायत में माइनर, लघु नहर टूटने से आसपास के खेतों में इसका पानी फैल गया है। जिससे खेत में लगी फसल बर्बाद हो रही है। स्थानीय किसानों ने कहा की ठाढी पंचायत के वार्ड न आठ और नौ के समीप माइनर टूटने से तेजी से इसका पानी आसपास के खेतों में फैल रहा है। जिससे खेत में लगी गेंहू सहित अन्य फसल बर्बाद हो रही है। कहा की इस बात को लेकर विभागीय अभियंता को जानकारी दी गई लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है। जिससे किसान अक्रोशित है। किसानों ने कहा है की हाल के दिनों में ही मनरेगा से माइनर के तलहटी की सफाई का कार्य किया गया है। लेकिन इस बीच जब इसमें पानी छोड़ा गया तो माइनर टूट गया है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
इस बाबत पूछे जाने पर मनरेगा पीओ प्रभात कुमार ने बताया की पूर्व वित्तीय वर्ष में माइनर के तलहटी के सफाई का कार्य किया गया है कार्य पूर्णता के कगार पर है। कुछ जगह पर पाइप लगाने का कार्य वांकी है। उन्होंने कहा की पटवन के दौरान कहीं कहीं काटने के चलते यह टूट की घटना हुई है। वहीं उन्होंने यह भी बताया की माइनर आगे मेन रोड में ब्लॉकेज है जहां पुल की आवश्यकता है संबंधित विभाग को एनओसी के लिए कहा गया है। ताकि पुल बन जाने से माइनर में पानी की निकासी सुदृढ़ किया जा सके। जाहिर सी बात है सरकार द्वारा किसानों के फायदे के लिए माइनर के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था की जाती है। माइनर दुरुस्त रहे इसके लिए समय समय पर सरकारी योजना के मद से इसकी मरम्मती भी की जाती है। जिसमे लाखों की सरकारी राशि खर्च होती है। लेकिन जब माइनर टूटने के कारण खेत में लगी फसल इसी तरह बर्बाद होती रही तो सवाल उठना लाजिमी हो जाता है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए की इस दिशा में समुचित पहल की जाय। ताकि किसानों के खेत में लगी फसल बर्बाद नही हो।