सुपौल: फूलों की होली का आयोजन, बुजुर्गों ने खेली होली

रिपोर्ट: राजीव मिश्रा|करजाईन

अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सहयोग से जिले के बसंतपुर प्रखंड के संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र में फूलों की होली खेली गई। इस होली समारोह में सुपौल जिले के प्रतापगंज, बसंतपुर, राघोपुर व छातापुर प्रखंड के हजारों बुजुर्गों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा गया. अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ संतोष झा, मुरारी, त्रिपुरारी के स्वागत गान से किया गया। इसके बाद अतिथियों का पाग, अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा, जीविका के डीपीएम विजय कुमार साहनी, पिरामल फाउंडेशन की डॉ मनु कुमारी, अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के संरक्षक सुरेश चंद्र मिश्र, हेल्पेज इंडिया के बिहार राज्य प्रमुख आलोक कुमार वर्मा, बिहार व झारखंड राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार, अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के सचिव कंचन देवी, कोषाध्यक्ष बच्चेलाल मंडल, आचार्य रामविलास मेहता, अमरनाथ झा आदि ने बुजुर्गों के साथ फूलों की होली खेली।

इस मौके पर अतिथियों ने बुजुर्गों को संगठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि अपनी जीवटता, हुनर व काबिलीयत का डंका बजाकर कोशी के ये बुजुर्ग केंद्र एवं राज्य सरकार तक अपनी उपलब्धि बता चुके हैं।  कुसहा त्रास्दी के बाद इस क्षेत्र के बुजुर्गों के कल्याण के लिए संस्था द्धारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। मंच संचालन संजय कुमार मिश्र ने किया। फूलों की होली के पश्चात् सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें जाति-पांति व धर्म से ऊपर उठकर एक पांति बैठकर भोजन किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के सुपौल जिला के पदाधिकारी ज्योतिष कुमार झा, शिवचरण तोमर,
कार्यकर्ता राजकुमार मिश्र, नूर आलम, मु. हासिम, बालगोविंद मेहता, दिनेश ठाकुर, लीलाकान्त झा, नवीन मिश्रा, रामजी शर्मा, सियाराम मालाकार, शत्रुघ्न सिंह, पंकज मेहता सहित संस्था के सामजिक कार्यकर्ता एवं बुजुर्गों का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]