कोसी के जलस्तर में भारी वृद्धि, कोसी बराज पर बढ़ा पानी का दबाब, DM ने किया तटबन्ध का निरीक्षण

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

कोसी के जलस्तर में लगतार इजाफा हो रहा है। जिससे कोसी के जलस्तर ने भारी वृद्धि हुई है। सुबह आठ बजे कोसी बराज से 4 लाख 18 हजार 285 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद कोसी बराज की स्थिति देख सकते हैं। पुल को छूकर कोसी का पानी निकलने को तैयार है।

इधर पूर्वानुमान में बताया गया है कि दोपहर तक 6 लाख 81 हजार 639 हजार क्यूसेक पानी के डिस्चार्ज की संभावना है। लिहाजा खतरे की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल कोसी बराज पर अभियंताओं की टीम डटी हुई है।

DM कौशल कुमार ने खुद तटबन्ध का निरीक्षण किया है और जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं से बातचीत की। लगातार तटबन्ध की निगरानी की जा रही है। कहा कि तटबन्ध के अंदर के तमाम स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया गया है। तटबन्ध के अंदर रहने वाले लोगों से तटबन्ध के बाहर निकल जाने की अपील की जा रही है। ताकि तटबन्ध के अंदर किसी भी तरह की परेशानी लोगों को झेलना नहीं पड़े, DM कौशल कुमार ने जिले में हाई एलर्ट की घोषणा की गई है। इधर कोसी के जलस्तर में भारी इजाफा से लोग भी भयाक्रांत है। जल संसाधन विभाग के अभियंता लगातार तटबन्ध की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]