रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया
बिहार में शराबबंदी के बाद नशे के अन्य विकल्पों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिसमें प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप भी नशे के विकल्प के रूप में मुख्य तौर पर शामिल है। इसी कड़ी में अररिया जिला पुलिस ने जोकीहाट थाना क्षेत्र में एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद किया। जोकीहाट के हरवा चौक स्थित खाद गोदाम और बगल के ही एक अन्य गोदाम से ट्रक और पिकअप वाहन पर लोड प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप के साथ खाद गोदाम में अवैध रूप से भंडारण किए कफ सीरप को बरामद किया। मामले में पुलिस ने तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया।
बुधवार को एसपी अमित रंजन जोकीहाट थाना पहुंचकर जब्त प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सीरप का अवलोकन किया और गिरफ्तार तीनों धंधेबाज से खुद से कड़ी पूछताछ की। सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने अन्य पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की।
जोकीहाट थाना परिसर में एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जोकीहाट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि हरवा चौक के पास मो शाहबाज पिता मो हाशिम उर्फ लोटा के खाद गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो का भंडारण किया गया है। प्राप्त सूचना पर जोकीहाट थाना की पुलिस टीम गोदाम की तलाशी ली। तलाशी में 458 कार्टून में रखे 4580 लीटर फैंसीड्रिल ब्रांड का कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ के संबंध में कागजात मांगने पर किसी तरह का कोई वैध कागजात पुलिस को नहीं दी गई।
एसपी ने बताया कि मामले में थाना क्षेत्र के काकन वार्ड नंबर आठ के रहने वाले 24 वर्षीय मनीष कुमार पोद्दार उर्फ मंटू कुमार पिता सुरेंद्र पोद्दार, गैयारी वार्ड संख्या 10 के 25 वर्षीय ललन कुमार पिता दयानंद यादव और मदनपुर थाना क्षेत्र मदनपुर वार्ड संख्या 10 के रहने वाले 22 वर्षीय पंकज कुमार यादव उर्फ भानु कुमार पिता दीप नारायण यादव को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त ट्रक एवं पिकअप वाहन को भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। एसपी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ के बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज की जांच पड़ताल की जा रही है।
छापेमारी दल में जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा,एसआई श्रवण कुमार, नीतेश सिंह, अनिल कुमार यादव, पीटीसी राजेश पासवान सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।