न्यूज डेस्क सुपौल:
सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी पंचायत में 72 आरडी मेन केनाल के समीप पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए ले जाई जा रही 666 बोरी यूरिया से लदा एक ट्रक जब्त किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने मौके से 16 चक्का ट्रक को जब्त कर उसके चालक, पश्चिम बंगाल निवासी चंद्र मांझी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय तस्करों का सिंडिकेट सक्रिय
सूत्रों के अनुसार, यह ट्रक स्थानीय तस्करों के सिंडिकेट द्वारा मंगाया गया था। बंगाल नंबर वाले इस ट्रक में यूरिया भरकर इसे जिले के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय तस्करों के माध्यम से सप्लाई किया जाना था। हालांकि, पुलिस को समय रहते इसकी भनक लग गई और मौके पर पहुंचकर इस बड़ी तस्करी को विफल कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने ट्रक सहित जब्त की गई यूरिया को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर अशोक चौरसिया के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी में शामिल अन्य लोगों और सिंडिकेट का खुलासा किया जा सके।
कृषि विभाग की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राहुल राज, अन्य विभागीय अधिकारी, और किसान सलाहकार भी मौके पर पहुंचे। जब्त यूरिया की जांच के बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी की गई। वर्तमान में जब्त यूरिया को स्थानीय कुशवाहा खाद बीज भंडार के सुपुर्द कर दिया गया है।
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी का बयान
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राहुल राज ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। ट्रक चालक से पूछताछ के आधार पर तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब्त की गई यूरिया का उपयोग वैधानिक रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।
तस्करी पर नकेल की कोशिश
इस घटना ने तस्करों के सक्रिय नेटवर्क को उजागर कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल पुलिस और कृषि विभाग इस मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं।