प्रधानमंत्री मोदी कल बिहार को देंगे 7,200 करोड़ की विकास सौगात, मोतिहारी से करेंगे कई परियोजनाओं की शुरुआत

न्यूज डेस्क मोतिहारी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार को बड़ी विकास सौगात देने जा रहे हैं। शुक्रवार को वे बिहार के मोतिहारी जिले में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और राष्ट्र को समर्पण करेंगे प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जिन परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है, उनमें रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। यह कार्यक्रम बिहार में वर्ष के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है।

बिहार में जिन प्रमुख योजनाओं की शुरुआत होगी, उनमें शामिल हैं:

रेल परियोजनाएं:

  • दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेलखंड के दोहरीकरण की शुरुआत की जाएगी, जिससे रेल यातायात की क्षमता में वृद्धि होगी।
  • समस्तीपुर-बछवाड़ा रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे ट्रेन परिचालन अधिक सुरक्षित और समयबद्ध होगा।
  • दरभंगा-नरकटियागंज रेललाइन के दोहरीकरण (4,080 करोड़ रुपये की लागत) से उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
  • भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में सिग्नलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम का उन्नयन किया जाएगा।
  • पटना में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव हेतु आधुनिक मेंटेनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की आधारशिला रखी जाएगी।

नई ट्रेनों की शुरुआत:

  • राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना)-नई दिल्ली
  • बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली (आनंद विहार)
  • दरभंगा-लखनऊ (गोमती नगर)
  • मालदा टाउन-लखनऊ (वाया भागलपुर) — इन रूटों पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी।

सड़क विकास परियोजनाएं:

  • NH-319 पर आरा बाइपास को चार लेन में बदला जाएगा, जो पटना-बक्सर (NH-922) और आरा-मोहनिया (NH-319) मार्गों को जोड़ेगा, इससे यात्रा का समय कम होगा।
  • अररिया से मोहनिया तक के चार लेन सड़क खंड का लोकार्पण होगा जिसकी लागत 820 करोड़ रुपये से अधिक है।
  • NH-333C पर सरवन से चकाई तक की सड़क का निर्माण किया जाएगा, जो बिहार और झारखंड को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग बनेगा।

आईटी और स्टार्टअप प्रोत्साहन:

  • दरभंगा में Software Technology Parks of India (STPI) सेंटर और पटना में अत्याधुनिक Incubation Facility का उद्घाटन किया जाएगा। इन परियोजनाओं से बिहार के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार और स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिलेगा।

मत्स्य पालन एवं ग्रामीण विकास:

  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत फिश हैचरी, बायोफ्लॉक यूनिट्स, एक्वाकल्चर सिस्टम और फिश फीड मिल्स की शुरुआत होगी।
  • प्रधानमंत्री 61,500 स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को 400 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 12,000 परिवारों को गृह प्रवेश की चाबियां सौंपी जाएंगी। साथ ही 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

लगातार हो रहे हैं पीएम के बिहार दौरे

प्रधानमंत्री मोदी बीते कुछ महीनों से लगातार बिहार के दौरे कर रहे हैं।

  • 20 जून को उन्होंने सिवान में एक बड़ी जनसभा की थी।
  • 29 मई को पटना में रोड शो किया था और 30 मई को बिक्रमगंज (रोहतास) में सभा की थी।
  • अप्रैल में उन्होंने मधुबनी में भी एक रैली को संबोधित किया था। यह बिहार में उनके महीनेभर में दूसरा दौरा है।

Leave a Comment