



न्यूज डेस्क मुजफ्फरपुर:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान जिले को कुल 570 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कई अहम परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने का संकेत दिया। उनके आगमन को देखते हुए शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत माड़ीपुर पॉवर हाउस के पास प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज के शिलान्यास से की, जिसकी लागत 167 करोड़ रुपये है। यह ओवरब्रिज लंबे समय से क्षेत्र की जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से बनाया जाएगा, जिससे आमजन को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
इसके बाद वे गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। यह पुल विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दो वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र में एक नाव दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई थी। पुल निर्माण से अब स्थानीय लोगों को सुरक्षित और स्थायी आवागमन का विकल्प मिलेगा।
इन दो प्रमुख परियोजनाओं के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने पांच अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया, जो क्षेत्रीय आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करेंगी। योजनाओं में सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
अपने कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री पताही स्थित टीचर ट्रेनिंग स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने जीविका समूह की महिलाओं से संवाद किया और उन्हें राज्य सरकार की ओर से लगातार सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास प्राथमिकताओं और संवेदनशील मुद्दों के प्रति सक्रियता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र राजनीतिक संदेश भी स्पष्ट रूप से सामने आया है।