



News Desk Supaul:
जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रेफरल अस्पताल परिसर में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की ओर से मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ राघोपुर सह रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीप नारायण राम, समिति सदस्य सचिन माधोगड़िया, महेंद्र गुप्ता, अताउर रहमान और कमल यादव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में इलाजरत कुल पांच मरीजों को चश्मा पहनाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीप नारायण राम ने बताया कि रेफरल अस्पताल में अब आंखों की जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर, प्रशिक्षित टेक्नीशियन और आधुनिक मशीनों की सुविधा उपलब्ध है। इसके माध्यम से मरीजों का इलाज किया जा रहा है और जरूरतमंदों को पूरी तरह नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ सबसे ज्यादा उन लोगों को मिलेगा जिन्हें आर्थिक तंगी के कारण महंगे अस्पतालों या बाहर के शहरों में आंख का इलाज कराने में कठिनाई होती थी।
रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिन माधोगड़िया ने इसे स्थानीय लोगों के लिए वरदान करार दिया। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को आंखों की बीमारी के इलाज के लिए पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर और अन्य जगहों पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी। लेकिन अब रेफरल अस्पताल में ही नि:शुल्क जांच और चश्मा वितरण की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि खासकर बुजुर्ग मरीजों के लिए यह पहल बेहद सराहनीय है क्योंकि दृष्टि संबंधी समस्या से जूझ रहे बुजुर्गों को अब बाहर भटकना नहीं पड़ेगा।