सुपौल: सिमराही नहर में स्नान करने गईं दो मासूम बच्चियां डूबकर लापता, एनडीआरएफ की टीम जुटी खोज में

News Desk Supaul:

जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत वार्ड संख्या 15 स्थित गमहरिया उपनहर शाखा में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। नहर में स्नान करने गई दो मासूम बच्चियां डूबकर लापता हो गईं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम पुलिस प्रशासन के सहयोग से देर शाम तक दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे कुछ बच्चे नहर में नहा रहे थे। इसी दौरान कुलानंद सादा की 9 वर्षीय पुत्री नैना कुमारी और उनके भाई संतोष सादा की 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। पास में मौजूद रेनू देवी ने एक बच्ची को डूबते देखा और शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, दोनों मासूम लापता हो चुकी थीं।

घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी ने राघोपुर के बीडीओ, सीओ और थाना पुलिस को खबर दी। इसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर बच्चियों की तलाश शुरू कराई। हालांकि अंधेरा होने तक दोनों का पता नहीं चल पाया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर किनारे बस्ती होने के कारण बच्चे अक्सर यहां स्नान करने चले आते हैं। पानी गहरा होने की वजह से इस तरह की दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि नहर किनारे सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से अक्सर ऐसे हादसे घटते रहते हैं।

मामले में सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद NDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अंधेरा होने तक बच्चियों का कोई पता नही चल सका है। कल पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

इस दर्दनाक घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई ईश्वर से बच्चियों की सकुशल बरामदगी की दुआ कर रहा है।

Leave a Comment