



News Desk Saharsa:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया से वर्चुअल माध्यम से कोसी को बड़ी सौगात दी। उन्होंने सहरसा से छेहरटा (अमृतसर) के बीच चलने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा जोगबनी-दानापुर अमृत भारत एक्सप्रेस, जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस, कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस भाया अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का उद्घाटन भी पीएम मोदी ने किया।

यह ट्रेन सहरसा से रवाना होकर सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, शिशो, सीतामढ़ी और रक्सौल होते हुए छेहरटा (अमृतसर) तक पहुंचेगी। कोसी से अमृतसर तक का यह पहला सीधा रेल मार्ग है, जिससे यहां के यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।
सहरसा जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि सहरसा से लंबी दूरी के लिए ट्रेन कम थी जो आज पूरा हो गया। कहा कि सहरसा सहित पूरे कोसी के लोगों को अब रोजगार, व्यापार और तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए नई रेल सुविधा उपलब्ध होगी। यह ट्रेन सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।”

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रेल फैन संगठन के सदस्यों ने इस ऐतिहासिक पल पर खुशी जताई। उनका कहना है कि कोसी से बाहर काम करने और पढ़ाई करने वाले हजारों लोगों को अब सीधा रेल संपर्क मिलेगा। खासकर पंजाब और दिल्ली में रोज़गार के लिए जाने वाले मजदूरों और कामकाजी लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को आरामदायक अनुभव देगी। पहले चरण में इसका नियमित संचालन सहरसा से ही किया जाएगा।

रेल फेन समुदाय, जो इस ट्रेन की मांग वर्षों से कर रहा था, ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को “संघर्ष का परिणाम” बताया। उनका कहना है कि इस रूट पर पहली लंबी दूरी की ट्रेन मिलने से पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी बदल जाएगी।
मौके पर रेलवे के सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, सीनियर डीओएम विजय कुमार समेत सहरसा के कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।