28 साल बाद शुरू हुआ सहरसा का बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य, मिलेगा जाम से स्थायी समाधान

News Desk Saharsa:

सहरसा शहरवासियों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। बंगाली बाजार स्थित रेलवे समपार संख्या-31 पर लंबे समय से प्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया। लगभग 28 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद इस परियोजना ने धरातल पर आकार लेना शुरू किया है।

दो वर्षों में पूरा होगा निर्माण, एजेंसी को मिला 30 माह का समय

जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने जानकारी दी कि इस आरओबी का निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा और इसे करीब दो वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण एजेंसी को 30 माह का समय दिया गया है। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 143 करोड़ रुपये है और कार्य को पटना की खाटू श्याम डेवलपर्स को सौंपा गया है।

जाम की पुरानी समस्या होगी दूर

सहरसा शहर लंबे समय से यातायात जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। रेलवे फाटक के बंद होने पर घंटों गाड़ियों की कतार लग जाती थी। आरओबी बनने के बाद शहर के दो हिस्सों के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा और लोगों को रोजाना लगने वाले जाम से स्थायी राहत मिलेगी।

इतिहास में कई बार हुआ शिलान्यास, लेकिन अधूरा रहा सपना

इस ओवरब्रिज का सपना वर्षों पुराना है। पहली बार इसका शिलान्यास तत्कालीन रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने किया था। इसके बाद 2005 में लालू प्रसाद यादव और 2014 में अधीर रंजन चौधरी ने भी शिलान्यास किया, लेकिन तकनीकी कारणों और टेंडर रद्द होने के चलते कार्य शुरू नहीं हो सका। आखिरकार अब यह परियोजना हकीकत में बदल रही है।

डीएम ने दिया निर्देश, लोगों ने जताया आभार

डीएम दीपेश कुमार ने निर्माण एजेंसी को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल शहर के समेकित विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि यातायात जाम की पुरानी समस्या का समाधान भी करेगी।

मौजूद अधिकारी

निर्माण कार्य की शुरुआत DB रोड स्थित पुराने मछली बाजार के पास खुदाई से हुई। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अन्य जिला व तकनीकी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। कार्य शुरू होने से पहले स्थानीय व्यवसायियों ने जिलाधिकारी को पाग और चादर देकर सम्मानित किया।

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि लंबे संघर्ष और प्रतीक्षा के बाद आखिरकार उनका सपना पूरा होने जा रहा है। अब उम्मीद है कि तय समयसीमा में काम पूरा हो और सहरसा शहर जाम से पूरी तरह मुक्त हो सके।

Leave a Comment