



Report : Amresh Kumar|Supaul
जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में मां जगदम्बे का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पट खुला जिसके बाद माता रानी के दर्शन और पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
पिपरा बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं माता रानी के दर्शन और पूजा के लिए पहुंचे। हालांकी इस दौरान पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं को पूजा करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसको लेकर पोख्ता इंतजाम किये गए हैं। पूजा समिति अध्यक्ष ने बताया कि पिपरा बाजार में अवस्थित मां दुर्गा पूजा कई सालों से बंगाली पद्धति से की जाती है. जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। आज भी हर्षौल्लास के साथ मां जगदम्बे की पूजा की जा रही है। इस अवसर पर पिपरा बाजार में भव्य मेला का आयोजन किया गया है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। आज सप्तमी तिथि को मां जगदंबे की पट खुला और बताया गया है कि आज मध्य रात्रि में निशा पूजा होगी यानी काल रात्रि देवी की पूजा की जाएगी।
इस दौरान महाप्रसाद में पूरे नगर के लोग उपस्थित होंगे। सभी नागरिकों को अष्टमी तिथि की हार्दिक बधाई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में एक पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।