बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, 13 अक्तूबर को जारी होगी पहली संयुक्त सूची

News Desk Patna:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं का अब लगभग पटाक्षेप हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गठबंधन के सभी घटक दलों—भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी)—के बीच सहमति बन चुकी है। बताया जा रहा है कि किसी भी दल के बीच सीटों को लेकर कोई विशेष मतभेद नहीं है और समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, एनडीए की पहली संयुक्त उम्मीदवार सूची 13 अक्तूबर को जारी की जाएगी, जिसे सभी घटक दल साझा मंच से पेश करेंगे। इस सूची में गठबंधन के प्रमुख उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे, जिससे बिहार में एनडीए की औपचारिक चुनावी मुहिम की शुरुआत मानी जाएगी।

इस बार सीट बंटवारे की बातचीत की जिम्मेदारी जेडीयू ने बीजेपी को सौंपी है। बीजेपी की ओर से केंद्रीय नेतृत्व चिराग पासवान (एलजेपी-रामविलास), जीतन राम मांझी (हम) और उपेंद्र कुशवाह (आरएलएसपी) जैसे सहयोगी दलों के साथ सीधे संवाद कर रहा है। बताया जा रहा है कि बातचीत बेहद सकारात्मक माहौल में आगे बढ़ रही है और सभी दलों ने सीटों के संतुलित वितरण पर सहमति जता दी है।

भाजपा ने अपने हिस्से की सीटों को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। राज्य स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के पैनल तैयार किए जा चुके हैं, जिन पर अंतिम निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिल्ली में किया जाएगा। पार्टी का बिहार कोर ग्रुप 11 अक्तूबर को दिल्ली में बैठक करेगा, वहीं केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। इन बैठकों के बाद उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 13 अक्तूबर को जब एनडीए अपनी पहली संयुक्त सूची जारी करेगा, तो यह न केवल गठबंधन की एकजुटता का प्रतीक होगा, बल्कि बिहार में चुनावी अभियान के औपचारिक शुभारंभ के रूप में भी देखा जाएगा। एनडीए की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि गठबंधन की साझा ताकत और विकास के एजेंडे को प्रमुखता से जनता के सामने रखा जाए।

दूसरी ओर, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अभी सहमति नहीं बन सकी है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा से लौटने के बाद महागठबंधन की औपचारिक बैठक होगी, जिसमें सीटों का अंतिम वितरण तय किया जाएगा।

बिहार की राजनीति पर नज़र रखने वाले जानकारों का कहना है कि एनडीए अगर तय कार्यक्रम के अनुसार 13 अक्तूबर को अपनी सूची जारी करता है, तो यह महागठबंधन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाएगा और राज्य में चुनावी समीकरणों को एक नई दिशा देगा।

Leave a Comment