सुपौल में अपराधियों का तांडव: उधार नहीं देने पर पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Report: Amresh kumar|Supaul

जिले में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बैरो बाजार का है, जहां उधार देने से मना करने पर एक पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

मृतक की पहचान बैरो चौक निवासी नीरज कुमार मुखिया उर्फ साजन के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम साजन अपनी पान की दुकान पर थे। तभी एक युवक वहां पहुंचा और उधार में सामान मांगने लगा। जब दुकानदार ने उधार देने से इनकार किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर पिस्तौल निकालकर साजन को गोली मार दी।

गोली लगने के बाद दुकानदार मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल साजन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि साजन को दो गोलियां मारी गई थीं।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इधर, हत्या की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave a Comment