सुपौल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी के दौरान 102.51 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

News Desk Supaul:

जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य की 102.51 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बलुआ बाजार स्थित मो० साबिर के मोटरसाइकिल गैराज में भारी मात्रा में मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया है। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज विभाष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम के साथ एक दंडाधिकारी की उपस्थिति में विधिवत तलाशी अभियान चलाया गया।

तलाशी के दौरान बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के कुजराही टोला, वार्ड संख्या-05 के मो साबिर के गैराज से एक काले रंग के प्लास्टिक बैग में रखी ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका वजन 102.51 ग्राम पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मो० साबिर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में बलुआ बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। साथ ही, बरामद मादक पदार्थ के स्रोत एवं नेटवर्क का पता लगाने के लिए छानबीन जारी है।

गिरफ्तार तस्कर मो० साबिर का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है—

  1. भीमपुर थाना कांड सं. 104/2024, दिनांक 20.09.2024, धारा 303(2) BNS
  2. बलुआ बाजार थाना कांड सं. 67/2024, दिनांक 22.11.2024, धारा 30(A) मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम

Leave a Comment