



News Desk Patna:
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे पर नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। बुधवार शाम दिल्ली से पटना लौटे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के पहुंचते ही एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ गई। सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में कार्यकर्ताओं को शकील अहमद खान के साथ हाथापाई करते भी देखा जा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि विक्रम विधानसभा क्षेत्र से आए कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पर टिकट बेचने के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पप्पू यादव समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई, जो मारपीट में बदल गई।
अचानक हुए इस हंगामे से पटना एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क हो गया और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।