News Desk Supaul:
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), दरभंगा की ओर से सुपौल जिले के निर्मली स्थित भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में विकसित भारत 2047 विषय पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया।

इस मौके पर निर्मली पंचायत के मुखिया हरिनंदन मंडल, केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और सांस्कृतिक दल द्वारा स्वागत गीत से हुई।

सांसद दिलेश्वर कामत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाओं से आम लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। अब योजनाओं की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रही है, जिससे लोगों को आसानी हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क, पुल, बिजली, पानी और आवास जैसी सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने और देश के विकास में सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि सभी के सहयोग से वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित देश बनेगा।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। वहीं मुखिया हरिनंदन मंडल ने कहा कि पंचायत स्तर पर भी विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं और विकसित भारत के निर्माण में पंचायतों की अहम भूमिका होगी।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में लोग केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सही जवाब देने वालों को पुरस्कार दिया गया। स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल भी लगाया गया है, जहां लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। साथ ही सांस्कृतिक दल द्वारा सरकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।







