News Desk Supaul:
जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत अंतर्गत जयनगरा गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक व्यापारी से लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। तीन अपराधियों ने व्यापारी को घेरकर मारपीट की और करीब 30 से 40 हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान ग्रामीणों की तत्परता से एक आरोपी को हथियार के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।
घटना को लेकर सुरजापुर पंचायत के परसा बिरवाल गांव निवासी व्यापारी मो. दिलशेर ने बताया कि वह अपने काम से जा रहे थे, तभी इटवा गांव के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने हथियार दिखाकर उनसे पैसे छीनने की कोशिश की। व्यापारी द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे, जिसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले। इसके बाद जब व्यापारी अपने गांव लौट रहे थे, तभी जयनगरा गांव के समीप पहले से घात लगाए बैठे उन्हीं तीनों अपराधियों ने दोबारा उन्हें घेर लिया। हथियार के बल पर पैसे छीनने के दौरान व्यापारी ने विरोध किया, जिस पर एक अपराधी ने बंदूक के बट से उनके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दो अपराधी व्यापारी के पास मौजूद नकदी लेकर फरार हो गए, जबकि एक आरोपी को ग्रामीणों ने हथियार सहित दबोच लिया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया। घायल व्यापारी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
मामले में प्रतापगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







