



नई दिल्ली. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और संजय दत्त की साल 2012 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अग्निपथ’ (Agneepath) को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. फिल्म में सभी ने अपने किरदारों से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. इसी फिल्म में पकंज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने भी अहम भूमिका निभाई थी. आज दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने पकंज इस फिल्म के सीन को करते हुए बेहोश हो गए थे. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया है.
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ फाइनली रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय के अलावा लीड रोल में पकंज त्रिपाठी, यामी गौतम, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल से लेकर अरुण गोविल जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. लोग फिल्म को 5 में से 5 रेटिंग देकर इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. इस फिल्म में पकंज त्रिपाठी अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट के दम पर वह हमेशा अपने किरदार के साथ न्याय करते हैं. ऋतिक रोशन संजय दत्त की फिल्म ‘अग्निपथ’
में तो वह अपने किरदार में इस कदर लीन हो गए थे कि फिल्म के एक सीन को करना उन्हें भारी पड़ गया था.
जब होश खो बैठे थे पंकज त्रिपाठी
साल 2012 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ में पंकज त्रिपाठी ने कांचा चीना (संजय दत्त) की टीम के ही एक विलेन का किरदार निभाया था. फिल्म में एक सीन था, जिसमें विजय दीनानाथ चौहान (ऋतिक रोशन), पंकज त्रिपाठी को चाकू मार कर उसे मौत के घाट उतार देता है. फिल्म में अपनी मौत के सीन का जिक्र करते हुए पंकज त्रिपाठी ने अपने मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘उस सीन में उन्हें (ऋतिक) को तीन-चार बार चाकू मारना था, लेकिन उस सीन को लेकर पकंज इतना घबरा गए थे कि उन्होंने अपनी सांस रोक ली थी, क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि जब चाकू लगता है तो इंसान को कैसा लगता है.’

पकंज त्रिपाठी अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं.
(फोटो साभार: Youtube/grab)
लाल हो गई ‘ओएमजी 2’ के एक्टर की आंखें
अपनी बात आगे रखत हुए पंकज बताते हैं, ‘आपने अगर ये फिल्म देखी हो तो ध्यान से देखिएगा उस सीन में मेरी आंखें बिल्कुल लाल हो गई थी. मुझे आज भी याद है कि दूसरे या तीसरे टेक में तो मैं बेहोश होकर गिर पड़ा था. जबकि शूट उस वक्त चल ही रहा था, मेरी आंखों के सामने देखते ही देखते अंधेरा छा गया और शायद बहुत देर तक सांस रोकने के चलते मैं बेहोश हो गया था. आंख खुली तो देखा लोग मुझे घेकरकर खड़े हुए हैं. मेरे लिए फिल्म का वो सीन करना काफी मुश्किल था. सच कहूं तो वो सीन करने में मेरे पसीने छूट गए थे.’
बता दें कि ‘अग्निपथ’ के बाद इसी साल पंकज त्रिपाठी, गैंग्स ऑफ वासेपुर में नजर आए थे. इस सीरीज के बाद तो वह रातोंरात स्टार बन गए थे. फिल्मों में अपने किरदारों में तो वह जान फूंक दिया करते हैं. अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके पंकज त्रिपाठी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
.
Tags: Entertainment news., Pankaj Tripathi
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 17:54 IST