VIDEO: राह चलते गांव में धोनी ने रोक दी कार, फिर ग्रामीणों से पूछा आगे का पता, माही की सादगी देख फैंस हुए भाव विभोर

हाइलाइट्स

राह चलते गांव में धोनी ने रोक दी कार
फिर ग्रामीणों से पूछा आगे का पता,
माही की सादगी देख फैंस हुए भाव विभोर

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के सादगी का हर कोई दीवाना है. वह चमक-धमक से दूर एक शांत जीवन जीना ज्यादा पसंद करते हैं. इसका उदारहण हमें कई बार देखने को मिल चूका है. वह शहर से दूर अपने फॉर्म हाउस पर अक्सर नजर आते हैं. यही नहीं उनकी सादगी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह अपार धन दौलत होने के बावजूद खेतों में जाकर अब भी कभी-कभी काम करते हुए नजर आ जाते हैं.

42 वर्षीय माही का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह राह चलते हुए कार रोककर आम लोगों से रास्ते की जानकारी लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच वहां उपस्थित लोगों ने जब उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और मुस्कुराकर उनका सपना पूरा किया.

यह भी पढ़ें- क्या धवन के साथ हो रही है नाइंसाफी? आईपीएल में हिट, फिटनेस में जबर्दस्त फिट, फिर क्यों किया जा रहा है नजरंदाज?

धोनी के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या आदमी है इंसान. रूह खिल जाती है इसको देखकर बॉस.’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘द किंग ऑफ द क्रिकेट.’ माही के चाहने वाले एक दूसरे फैन ने लिखा है. ‘जमीन से जुड़ा हुआ आदमी. मुझे भी मिलना है.’

इससे पहले धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी. इस तस्वीर में वह ब्लैक कलर के चश्मे में एक बैग के साथ नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को साझा करते हुए एक फैन ने लिखा था, ‘रांची से एमएस धोनी की लेटेस्ट तस्वीर.’

Tags: Csk, Ms dhoni, Team india

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]