Independence Day 2023: 15 अगस्त पर खूब सजा भोपाल के VIP रोड का नजारा, देखें वीडियो

रितिका / भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू हो चुकी है. भोपाल का वीआईपी रोड झंडों से सजाया गया है. 15 अगस्त के मौके पर वीआईपी रोड के किनारे झंडे लगाए गए हैं. ये एक आकर्षण का केंद्र बन गया है, जिसे लोग दूर-दूर से देखने आ रहे हैं. साथ ही ये वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में भोपाल की खूबसूरती को देखा जा सकता है. साथ ही  स्वतंत्रता दिवस की उत्साह का एहसास भी लगाया जा सकता है. भोपाल का वीआईपी रोड भोपालियों का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रोड कहा जाता है.

यहां पर रात भर लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग अपने परिवार के साथ यहां पर घूमने आते हैं. वीआईपी रोड को भोपाल का मरीन ड्राइव कहा जाता है. ये रोड बड़ा तालाब के किनारे बना हुआ है. शाम के वक्त यहां की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. परिवार के साथ घूमने के लिए ये जगह एक अच्छा और खूबसूरत विकल्प है. अगर आप भोपाल में हैं, तो वीआईपी रोड पर आपको हमेशा लोगों की भीड़ देखने मिलेगी.

राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी
भोपाल में इस साल 13 से 15 अगस्त तक स्वाधीनता पर्व के मौके पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा. जिसमे शहर के सभी घरों में तिरंगा लगाया जाएगा. साथ ही 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. पूरे शहर को तिरंगे से सजाया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 18:20 IST

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]