अमेरिकी महिला का अनोखा कारनामा, लंबी दाढ़ी रखने का बनाया गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड

Female Beard Guinness World Record: अमेरिकी राज्य मिशिगन की रहने वाली 38 वर्षीय एरिन हनीकट ने जीवित महिला में सबसे लंबी दाढ़ी रखने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. हनीकट की दाढ़ी 11.8 इंच लंबी है. उन्हें पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम ( polycystic ovarian syndrome) नामक बीमारी है जिसके वजह से उनके हार्मोनल बदलाव की वजह से शरीर में अतिरिक्त बाल उगते हैं. 

13 साल की उम्र से उनके दाढ़ी में बाल उगने लगे थे. शुरुआत में उन्होंने तीन तीन बार शेविंग, वैक्सिंग और बाल हटाने में कई उपाय करने लगी. उन्हें हाई बीपी की वजह आंख की रोशनी खोनी पड़ी. उनकी पत्नी के कहने पर उन्होंने दाढ़ी की सेविंग बंद कर दी.

इसी साल 8 फरवरी की हनीकट ने 75 वर्षीय महिला विवियन व्हीलर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. दरअसल विवियन नाम की अमेरिकी महिला ने 10.8 इंच दाढ़ी बढ़ाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

ये भी पढ़ें- कौन हैं अनवर-उल-हक, जो पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री बने, जानें उनके बारे में सबकुछ

मालूम हो कि हनीकट के एक पैर भी बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से काटना पड़ा था. तमाम चुनौतियों के बावजूद सकारात्मक जीवन जीने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने अपने परिजनों और प्रियजनों का आभार व्यक्त भी किया है. वह अपनी वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली दाढ़ी को ऐब के रूप में न देखकर उसपर गर्व महसूस करती हैं.

Tags: Guinness World Record, Trending news, USA

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]