अंजू ने मनाया पाकिस्तान की आजादी का जश्न, नसरुल्लाह के साथ काटा केक, बोली- यहां के लोग बहुत अच्छे

लाहौर. अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी करने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंची अंजू शनिवार को वहां आजादी के जश्न (Independence Celebration) में शामिल हुई. अंजू ने यहां नसरुल्लाह के साथ मिलकर पाकिस्तान की यौम-ए-आजादी (स्वतंत्रता दिवस) का केक भी काटा. इस दौरान पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज ने अंजू का इंटरव्यू भी लिया और उसे फातिमा तो वहीं नसरुल्लाह को उसका शौहर कहकर संबोधित किया.

अंजू यूं तो कई बार धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलने और नसरुल्लाह से निकाह करने की बात को खारिज करती रही है, लेकिन यहां जियो न्यूज से बातचीत में उसने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. इस दौरान उसने पाकिस्तान की जमकर तारीफ भी की. जियो न्यूज़ के मुताबिक अंजू ने बातचीत में कहा, ‘पाकिस्तान आकर बहुत खुशी हो रही है. यहां लोगों का कल्चर बहुत अच्छा है. पाकिस्तान की मेहमाननवाजी काफी अच्छी है..

पाकिस्तान ने एक साल के लिए बढ़ाया अंजू का वीजा
अपने दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान पहुंची अंजू बार-बार भारत लौटने की बात कहती रही है. बीबीसी की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंजू ने कहा था कि वह बहुत परेशान है और बच्चों से मिलना चाहती है. उसका मन है कि वो भारत वापस जाए और अपने बच्चों से मिले. उसे बच्चों की फ्रिक हो रही है.’ हालांकि उनकी यह बात इस ताजा वीडियो से खोखली ही साबित होती दिख रही है.

इस बीच खबर आई कि पाकिस्तान ने 34 वर्षीय अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया है. अंजू ने इस्लाम अपनाने के बाद अपना नया नाम फातिमा रखा है. उसने 25 जुलाई को प्रांत के अपर दीर जिले में रहने वाले अपने 29 वर्षीय मित्र नसरुल्लाह से शादी कर ली थी. दोनों वर्ष 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे.

ये भी पढ़ें- ‘क्या सोचा था क्या हो गया, गलती हुई है, भारत जाना चाहती हूं…’ पाकिस्तान गई अंजू का छलका दर्द

नसरुल्लाह ने पिछले दिनों बताया था कि अंजू का वीजा, जो पहले 2 महीने के लिए बढ़ाया गया था, अब उनकी शादी के बाद एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. उसके एक महीने की अवधि वाला मूल वीजा 20 अगस्त को समाप्त होने वाला था.

नसरुल्लाह ने कहा, ‘आंतरिक मंत्रालय को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद मेरी पत्नी अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.’ उसने कहा, ‘सभी पाकिस्तानी संस्थान हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं.’

अंजू पर पाकिस्तान में गिफ्ट की बौछार
पिछले महीने, एक रियल एस्टेट कंपनी ने जोड़े को खैबर पख्तूनख्वा में जमीन का एक टुकड़ा गिफ्ट में देने के साथ ही उन्हें एक चेक भी दिया था. उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू वाघा-अटारी सीमा के माध्यम से भारत से कानूनी रूप से पाकिस्तान गई थी. उसे 30 दिन का वीजा दिया गया, जो केवल अपर दीर के लिए वैध था.

अंजू की पहली शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी. दोनों की एक 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. उसकी कहानी चार बच्चों की मां 30 वर्षीय महिला सीमा गुलाम हैदर के समान है, जो 22 वर्षीय हिंदू व्यक्ति सचिन मीना के साथ रहने के लिए भारत में घुस आई थी. वह 2019 में पबजी खेलने के दौरान उसके संपर्क में आई थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Pakistan

Source link

Leave a Comment