नकुल जसूजाय/सिरसा. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली से सटे जिलों में भी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस मिलकर राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं. पुलिस के जवानों द्वारा तेजी से चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है.बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटलों में पुलिस द्वारा प्रत्येक संदिग्ध गाड़ी और लोगों की चैकिंग की जा रही है. पुलिस के जवान सादी वर्दी में भी गश्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आजादी दिवस को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने द्वारा विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.आने-जाने वाले यात्रियों के सामान और बैग की गहनता से जांच की जा रही है. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान रोडवेज की बसों में भी चेकिंग अभियान चलाकर सवारियों के सामान की जांच की जा रही है. इस अवसर पर पुलिस ने यात्रियों और उनके परिजनों को सतर्क रहने की अपील की है.
पुलिस ने चेंकिग अभियान चलाया है
राजकीय रेलवे पुलिस के सिरसा प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है जिसके तहत सवारियों के बैग और सामान की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि लोग अपने आस-पास एरिया की विशेष निगरानी रखे और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.
.
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 20:07 IST