गुस्से में गजराज! खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को आक्रामक हाथी ने दौड़ाया, 1 की मौत

अनूप पासवान/बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है. गजराज की मौजूदगी से यहां के ग्रामीणों काफी दहशत में है. लोग अब किसानी के कार्यों के लिए खेतों में जाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. यहां खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए किसानों पर आक्रामक हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया है. इसको उपचार के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया गया है.

बलौदाबाजार जिले के देवपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुशगढ़ में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई. जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों देवपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल से बिछड़ा हुआ एक हाथी आक्रमक हो गया है और उत्पात मचा रहा है. ग्राम कुशगढ़ निवासी गोवर्धन और थरगांव निवासी घुराउ साहू अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए हुए थे. तभी दल से बिछड़ा हुआ एक हाथी खेतों में कम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया.

हाथी के हमले में गोवर्धन की मौके पर ही जान चली गई और धुराउ साहू को हाथी ने पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी बड़े ही आक्रामक होकर खेतों में कम कर रहे किसानों को दौड़ा रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 15:52 IST

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]