नितिन आंतिल/सोनीपत. देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त देखने को मिल रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार गस्त कर रहे हैं. वहीं, गश्त के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और यात्रियों के सामान की भी गहनता से जांच की जा रही है. जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार 15 अगस्त को देखते हुए सोनीपत रेलवे स्टेशन के अलावा राठधाना और हरसाना रेलवे स्टेशन पर 50 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. 15 अगस्त की तैयारी को देखते हुए सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ यात्रियों की चेकिंग कर रहे हैं. वहीं, यात्रियों से पूछताछ भी की जा रही है कि वह कहां से आए हैं और कहां पर जा रहे हैं, ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो. यात्रियों के सामान की भी चेकिंग की जा रही है. इसी के साथ आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के जवान लगातार सोनीपत रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे हैं क्योंकि सोनीपत जंक्शन दिल्ली के सबसे नजदीक है.
जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने जानकारी दी कि 15 अगस्त को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ाआ गई है, लगातार गश्त की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों से पूछताछ के बाद ही उन्हें ट्रेनों में भेजा जा रहा है और अगर किसी यात्री पर संदेह होता है तो उसकी गहनता से जांच की जाती है. सामान की भी जांच कर रहे हैं. इसी के साथ सोनीपत रेलवे स्टेशन के पास लगने वाले हरसाना और राठधाना रेलवे स्टेशन पर भी जवानों की तैनाती कर दी गई है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए गए हैं.
.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 15:56 IST