इन्वर्टर की बैटरी चलेगी सालों-साल, बस करना होगा ये छोटा सा काम, होगी पैसों की बचत और रहेंगे टेंशन फ्री

हाइलाइट्स

इन्वर्टर की बैटरी में हमेशा डिस्टिल वाटर डालें.
एसिड का लेवल चेक करने के लिए एक्सपर्ट की मदद लें.
ऐसा करने पर आपकी बैटरी कम से कम 3 साल चलेगी.

नई दिल्ली. आपसे एक सवाल है, रात के समय आप कोई जरूरी काम कर रहे हैं और अचानक लाइट चली जाए और आपको इन्वर्टर प्रॉपर काम न करें, तो आपको कैसा लगेगा. आपको बता दें ऐसा आपके साथ हो सकता है, क्योंकि कई बार इन्वर्टर के साथ बर्ती गई जरा सी लापरवाही इसकी बैटरी को बिलकुल खराब कर सकती है और इन्वर्टर की बैटरी बैकअप देना बंद कर सकती है.

अगर आप अपने इन्वर्टर की बैटरी को दुरुस्त रखना चाहते हैं, तो यहां हम आपको इन्वर्टर की बैटरी को ठीक रखने के कुछ टिप्स देने जा रहे हैं. जिनको यूज करके आप अपने इन्वर्टर की बैटरी को एकदम ठीक रख सकते हैं, साथ ही इन्वर्टर की बैटरी आपको बेहतरीन बैकअप भी देगी.

यह भी पढ़ें : 1.5 टन का एयर कंडीशनर 8 घंटे डेली चले तो कितना आएगा बिल, कितने स्टार का हो AC तो आएगा कम बिल?

बैटरी में कौन सा वॉटर करना चाहिए इस्तेमाल?
इन्वर्टर की बैटरी में लोग RO, बारिश और एयर कंडीशनर का पानी डालने की सलाह देते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपके इन्वर्टर की बैटरी खराब हो सकती है. ऐसे में आपको बता दे इन्वर्टर में आपको हमेशा डिस्टिल वाटर ही यूज करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : ट्रेन में सफर करने वालों के बहुत काम का है ये ऐप, लाइव ट्रेन स्टे्टस के साथ मिलते हैं कई कमाल के फीचर

बैटरी में एसिड लेवल कम होने पर ये होता है
जब बैटरी में एसिड लेवल कम हो जाता है, तो आप इन्वर्टर की बैटरी को 4 से 5 घंटे भी चार्ज करते हैं, तो ये केवल 1 घंटे से ज्यादा बैकअप नहीं देती है. ऐसे में आपको अपने इन्वर्टर की बैटरी के एसिड लेवल को हमेशा ठीक रखना चाहिए.

एक्सपर्ट का लीजिए सहारा
अगर आपको एसिड लेवल चेक करने में डर लगता है, तो इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट का सहारा ले सकते हैं. एक्सपर्ट बिना अधिक समय लिए यह बता देगा कि बैटरी में एसिड लेवल ठीक है या नहीं.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech News in hi, Tech News in hindi

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]