Independence Day 2023: लेज़र शो से अयोध्या के मंदिरों पर दिखाया गया स्वतंत्रता का इतिहास, देशभक्ति से ओत-प्रोत हुए भक्त

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. तो वहीं, भगवान राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश के अयोध्या भी इस अवसर पर देशभक्ति में डूबी दिखाई दी. राम की पैड़ी पर दीपोत्सव से पहले आजादी के महोत्सव का जश्न दिखाई दिया. इस दरमियान राम की नगरी के राम की पैड़ी पर उपस्थित पर्यटकों ने भी देश भक्ति नारे के साथ जय श्री राम के नारे लगाए. तो वहीं शाम होते-होते सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी के जश्न में पूरी राम की नगरी डूबी दिखाई दी.

इतना ही नहीं, दीपोत्सव स्थल पर भव्य लेजर शो का आयोजन भी किया गया लेजर शो के माध्यम से राम की पैड़ी के मंदिरों पर स्वतंत्रता संग्राम के दरम्यान लड़ाई लड़ने वाले महापुरुषों के जीवन के बारे में भी संक्षेप में बताया गया. साथ ही, 1847 से 1947 तक यानी की आजादी और उसके बाद 2023 तक बदले भारत की तस्वीर की गाथा भी दिखाई गई. लेजर शो के दौरान राम की पैड़ी पर उपस्थित पर्यटकों ने जय श्री राम के नारे के साथ देशभक्ति के उद्घोष किये. हालांकिआपको बताते चलें पूरे देश में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है इस दरमियान तमाम देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.

अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन

श्रीराम जन्मभूमि के मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह बताते हैं कि आजादी के 75वे अमृत महोत्सव में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के नेतृत्व में हमारे देश के जो अमर शहीद रहे हैं हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानी तथा विभिन्न विभिन्न समय में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दिए हैं. उन सभी के लिए उन सभी वीर सपूतों को याद करते हुए नमन करते हुए उनकी याद में पूरे देश में देशव्यापी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उसी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आज धर्म नगरी अयोध्या में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा लेजर शो का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में लेजर लाइट शो

तो दूसरी तरफ अबरार लखनवी बताते हैं कि अट्ठारह सौ सत्तावन से लेकर 2023 तक भारत को आजादी दिलाने के लिए जिन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए देश के नाम अपने प्राण न्योछावर कर दिए. उन सभी का जिक्र इस 15 मिनट के लेजर शो में किया गया है. इस लेजर में 1857 से लेकर 1947, 1950 इसके बाद जब देश आजाद हुआ. हमारा संविधान बना डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया उसकी गाथा से लेकर अभी तक के इतिहास को दर्शाया गया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को भी इस लेजर शो के जरिए दिखाया गया है.

Tags: Ayodhya News, Independence day, Local18, Up news in hindi

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]