न्यूज़ डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर दौलत एवं मोतीपुर पंचायत में गुरुवार को 16 मतदान केंद्र पर बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत उपचुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नही मिली। गुरुवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड के 16 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। इस उपचुनाव को लेकर दोपहर से पूर्व लोगों में उतना खास उत्साह नहीं दिखा। अधिकांश मतदान केंद्र सुबह 11 बजे तक खाली-खाली ही देखा गया। दोपहर बाद कुछ केंद्रों पर मतदान में तेजी आयी। मतदान के दौरान पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी ज्यादा देखी गयी। शाम तक चले मतदान के दौरान कही 62 प्रतिशत तो कही 70 प्रतिशत प्रतिशत मतदान की खबरें मिली। औसतन पूरे प्रखंड में में 72 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। विशनपुर दौलत में मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव में 14 मतदान केंद्रों पर लगभग 73 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वही मोतीपुर में 2 मतदान केंद्रों वार्ड पंच के लिए 67 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किया। विशनपुर दौलत में मुखिया पद के लिए पांच उमीदवार मैदान में खड़े है तो वही मोतीपुर में वार्ड पंच के लिए दो उमीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। गुरुवार की संध्या 5 बजे सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। वोटों की गिनती 30 दिसंबर को की जाएगी।
चुनाव को लेकर सुरक्षा की थी चाक चौबंद व्यवस्था
बता दें कि चुनाव को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। समय-समय पर प्रखंड के सभी पदाधिकारी पेट्रिलिंग करते नजर आ रहे थे। इस दौरान एसडीएम नीरज कुमार, डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा, बीडीओ ओम प्रकाश, आरओ देवकृष्ण कामत, बीसीओ सूरज कुमार व मयंक कुमार, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी सहित जिले के विभिन्न थानों से पुलिस पदाधिकारी व जवान सक्रिय देखे गए।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ओमप्रकाश ने बताया कि चुनाव अपने निर्धारित समय से शुरू हो गया तथा इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हो गया। बताया कि विशनपुर दौलत के उपचुनाव में कुल मतदाता की संख्या 7965 है, जहां 5897 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार विशनपुर दौलत में कुल 73.99 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मोतीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में पंच पद के लिए हुए उपचुनाव में 501 मतदाताओं में से 345 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार मोतीपुर में 68.86 प्रतिशत मतदान हुआ।