न्यूज़ डेस्क सुपौल:
जिले के सिमराही स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा सम्राट विद्यालय में बसंत उत्सव व विद्यालय का वार्षिक महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता, विद्यालय चेयरमैन महादेव मेहता, निदेशक अल्पना मेहता तथा अकादमिक निदेशक राजा रवि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार की दो दशक से लम्बी इस यात्रा में सभी का सहयोग प्राप्त होता रहा है। इसी स्नेह एवं विश्वास का फल है कि विद्यालय परिवार के द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। आज का यह वसंत उत्सव बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं पहचान देने का एक अवसर है।
वहीं आयोजित इस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। पुलवामा हमले का जीवंत चित्रण देखकर दर्शकों की आंखें भर आई। नारी शक्ति की महत्ता, भ्रूण हत्या नारी सशक्तिकरण इत्यादि विषयों पर एकांकी एवं नृत्य के माध्यम से कई प्रस्तुतियां दी गई। मां काली द्वारा रक्तबीज संहार के दृश्य ने दर्शकों में रोमांच भर दिया। मिथिला संस्कृति के अमूल्य धरोहर झिझिया नृत्य का मंचन भी किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन कर रहे विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक किसलय रवि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पठन-पाठन के साथ-साथ कला एवं संस्कृति के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय परिवार सदैव प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन रंजीत लामा तथा सौरभ स्वर्णकार ने किया।
इस पूरे कार्यक्रम की सफलता में गौरव कुमार, काजल कुमारी, मनीषा झा, सुबंती लामा, पप्पू मेहता, शिवशंकर यादव, अर्जुन कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।