न्यूज डेस्क सुपौल:
सुपौल जिलांतर्गत राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज, धरहरा स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा भीमशंकर मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना को लेकर भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ा। महाशिवरात्रि के संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट प्रातः 3 बजे ही खोल दिया गया। हालांकि सुबह 10 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत कम थी। लेकिन 11 बजे बाद जैसे-जैसे दिन ढ़लता गया उसी तरह मंदिर में भीड़ बढ़ता गया। 4 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिला-पुरुष एवं बच्चों के मुंह से बस एक ही नारा लग रहा था हर हर महादेव का। मंदिर के बाहर मेला जैसा माहौल सुबह से बना रहा है। महाशिवरात्रि के दिन करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक किया। वहीं महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है।
मंदिर परिसर में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टि से मंदिर कमिटी की ओर से पूर्ण व्यवस्था की गई ताकि किसी भी भक्तों को पूजा अर्चना करने में कोई दिक्कत न हो। भीड़ की निगरानी सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जा रही थी। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट के रूप में राघोपुर BCO मयंक मधुकर को तैनात किया गया साथ ही राघोपुर एसआई अयोध्या राम अपने महिला व पुरुष पुलिस दल-बल के साथ मंदिर परिसर पर मुस्तेद रहे। साथ ही मंदिर कमिटी के द्वारा भी वॉलेंटियर की तैनाती की थी।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वीरपुर एसडीएम सह मंदिर कमिटी के अध्यक्ष नीरज कुमार, डीएसपी सुरेंद्र कुमार, राघोपुर अंचलाधिकारी सह मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष रश्मि प्रिया, राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने जायजा लिया।
जानकारी देते हुए एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि भोलेनाथ की बारात को लेकर पुलिस की तैयारी की गई है ताकि शांतिपूर्वक ढंग से बारात निकले। बताया कि मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इधर, दोपहर बाद धरहरा मंदिर से गणपतगंज बाजार तक मंदिर के मुख्य मार्ग पर करीब 3 घंटा तक लम्बा जाम लगा रहा। गाड़ियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा धरहरा मोड़ पर ही बेरिकेटिंग लगाकर उन्हें रोक दिया गया ताकि मंदिर परिसर में गाड़ियों का भीड़ न लगे। मंदिर जाने वाली सभी सड़कों पर गाड़ियों का लंबा जाम लगा रहा, सड़क पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। बता दे कि गणपतगंज बाजार से मंदिर परिसर तक जाने वाली मुख्य मार्ग पर गाड़ियों का जाम लगा रहा। लेकिन जाम से निपटने के लिए प्रशासन बिल्कुल सुस्त दिखे। हर वर्ष गणपतगंज बाजार में पुलिस की तैनाती की जाती थी लेकिन इसबार नहीं की गई। जाम के वजह से स्थानीय दुकानदार एवं पैदल चलने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गाजे-बाजे के साथ निकली भोलेनाथ की बारात
बता दें कि राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी गणपतगंज बाजार से गाजे-बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात निकली। बारात राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से निकलकर गणपतगंज बाजार, धरहारा होते हुए मंदिर परिसर तक पहुंची जहां विधि पूर्वक विवाहत्सव मनाया गया। शनिवार को जलढ़री मनाया जाएगा। लोग बाबा का जलाभिषेक करेंगे।