सुपौल: सड़क पार कर रही 7 वर्षीय बच्ची को अज्ञात बाइक सवार ने मारी ठोकर रेफर, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

न्यूज़ डेस्क सुपौल:

जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गायत्री शक्तिपीठ के समीप एन एच 106 सड़क पर सोमवार की देर शाम अज्ञात बाइक सवार ने 7 वर्षीय बच्ची को ठोकर मारी जिसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया।

जानकारी देते हुए घायल बच्ची के परिजन ने बताया कि शक्तिपीठ के समीप यज्ञ हो रहा है। जिसको लेकर बच्ची सड़क पार कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक चालक ने बच्ची को ठोकर मार दी और मोका पाते ही बाइक सवार भागने में सफल रहा। जिसके बाद परिजनों ने जख्मी बच्ची को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां अस्पताल में मोजूद डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

इधर, परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिपरा पुलिस गस्ती गाड़ी के सामने बच्ची को ठोकर मार कर बाइक चालक भाग गया लेकिन पुलिस ना तो बाइक को पकड़ने में दिलचस्पी दिखाई और ना ही जख्मी बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाने की कोशिश की जिसको लेकर पिपरा पुलिस की इस कार्यशैली देखकर लोगों में काफी आक्रोश है जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी।

दरअसल पुलिस की इस कार्यशैली को देखकर सवाल उठना तो लाजमी है। जख्मी बच्ची की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महैशपुर पंचायत वार्ड 12 निवासी सुशील राम के 7 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के रूप में हुई है।

वहीं मामले को लेकर पिपरा थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि घटना की जानकारी नही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]