न्यूज डेस्क सुपौल:
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, राघोपुर की एक दिवसीय बैठक सोमवार को न्यू मार्केट राघोपुर में आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय किया गया। बैठक की अध्यक्षता बैद्यनाथ प्रसाद भगत ने किया तथा मंच संचालन कमल प्रसाद यादव ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामत, एनडीए सुपौल लोकसभा संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर, विधायक अनिरुद्ध यादव, नरेंद्र ऋषिदेव, सचिन माधोगाड़िया, राजेन्द्र यादव, अनंत भारती सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामत ने बताया कि केंद्र में 400 पार, बिहार में 40 पार और सुपौल में 4 लाख पार के उद्देश्य से चुनाव की तैयारी हेतु एनडीए की यह बैठक आयोजित की गई है। बताया कि चुनाव जीतने के बाद सर्वप्रथम रेलवे का बचा हुआ कार्य पूर्ण करेंगे।
वहीं एनडीए सुपौल लोकसभा संयोजक नागेन्द्र नारायण ठाकुर ने बताया कि केंद्र में नरेंद मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के कार्य मे जो विकास का कार्य हुआ है उसी के आधार पर एनडीए उम्मीदवार को जिताने के लिए हमलोग संकल्पित हो गए है।
बैठक में राघोपुर प्रखंड स्तरीय एनडीए गठबंधन चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया जिसमें कमल प्रसाद यादव को संयोजक तथा उमेश गुप्ता, भरत सिंह, बैद्यनाथ भगत एवं आलोक चौधरी को सह संयोजक बनाया गया।
मौके पर बैद्यनाथ यादव, दिलीप सिंह, विनीता देवी, उमेश गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, पूनम देवी, भरत सिंह, आलोक चौधरी, जगर्ननाथ चौधरी, आशीष चौधरी, हरि दास, राधेश्याम भगत, विश्वजीत भगत, बसन्त भगत, मनोज यादव, गोपाल चांद, प्रशांत वर्मा, संजीव यादव, नूर आलम, मो बसीर, प्रो सदानंद यादव, सुरेंद्र चौधरी, सियाराम भगत, प्रणव दास, मो अखलाख, अताउर रहमान, प्रियंका यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।