सुपौल: केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में संपन्न हुई स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा, अंतिम दिन 4 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में चल रहे स्नातक पार्ट 2 का परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। परीक्षा के अंतिम दिन द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स एवं केमेस्ट्री विषयों की परीक्षा आयोजित हुई जिसमें 287 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बता दें कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के द्वारा 8 जून से स्नातक पार्ट 2 एवं 9 जून से स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा संचालित की गई थी जिसमें पार्ट 2 की परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हुई तथा पार्ट 3 की परीक्षा शनिवार को संपन्न होगी।

जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक प्रो रामानंद सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा 8 जून से प्रारंभ हुई जो 5 जुलाई को संपन्न हुई। वहीं स्नातक पार्ट 3 की 9 जून से प्रारंभ हुई जो 6 जुलाई को संपन्न होगी। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा पार्ट 2 एवं पार्ट 3 की परीक्षा नियमित सत्र से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां बिहार के कुछ विश्वविद्यालयों में परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है और परीक्षा लेने के बारे में सोचा जा रहा है। वहीं बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रो बिमलेंदु शेखर झा के मेहनत का ही परिणाम है कि अब कुछ दिनों में परीक्षाफल प्रकाशित हो जाएगा। बताया कि बिहार का पहला विश्वविद्यालय बीएन मंडल है जहां सत्र नियमित रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को एक अच्छा कुलसचिव मिला है उनसे आशा है विश्वविद्यालय का कामकाज सुचारू रूप से चले साथ ही परीक्षा नियंत्रक डॉ शशिभूषण प्रसाद का मेहनत काफी लाभदायक रहा है सत्र को नियमित करने में।

वहीं केंद्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य प्रो रामबहादुर मंडल ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त रूप से संचालित की गई। बताया कि गर्मी को देखते हुए छात्रों के लिए पेयजल, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की गई ताकि किसी छात्रों को किसी प्रकार की कठनाई ना हो। बताया कि परीक्षा संचालन में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षका एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी का सहयोग रहा।

वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो सुरेश चौधरी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की गई। परीक्षा बिलकुल कदाचार मुक्त में हुई। बताया कि परीक्षार्थी से प्रतिदिन परीक्षा हॉल के गेट पर ही मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  जमा ले लिया जाता था और उसको एक कार्टून में बंद कर रख दिया जाता था पुनः परीक्षा समापन के बाद उसे परीक्षार्थी को लौटा दिया जाता था।

मौके पर प्रो प्रमोद कुमार, प्रो रामकुमार कर्ण, प्रो राधारमण यादव, प्रो गयाधर प्रसाद यादव, प्रो संजय चौधरी, प्रो देवनारायण पंडित, प्रो अयूब, प्रो रंभा कुमारी, गजेंद्र ख़िरहड़ी, अनिल शर्मा सहित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]