न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के नगर पंचायत सिमराही स्थित द परफेक्ट इंग्लिश एकेडमी में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर विनय चांद ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बेहतर एक परफॉर्मेंस किया गया। बच्चों के परफॉर्मेंस को देख कार्यक्रम में बैठे लोग बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
खासकर बिजली संकट, सोशल मीडिया, जल संरक्षण, डांस, भाषण, कविता आदि परफॉर्मेंस पर लोगों को आकर्षित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन स्कूली बच्चों ने किया।
जानकारी देते हुए विद्यालय के डायरेक्टर विनय चांद ने बताया कि द परफेक्ट इंग्लिश एकेडमी स्कूल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि बच्चों ने बहुत ही कम समय मे इतना अच्छा तैयारी किया जो बहुत ही प्रशंसनीय है। कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षको ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार गुप्ता, प्राचार्य अमित कुमार, शिक्षक सुबोध कुमार, आशीष कुमार झा, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, धीरज कुमार, मुरलीधर दास, आनंद कुमार, रूपेश कुमार, शंकर सेन,
शिक्षिका ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, रिया कुमारी, अर्पणा सिंह, पुष्पांजलि कुमारी, निक्की झा, प्रीति कुमारी, रानी कुमारी, रौशनी कुमारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।