न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर हुलास पथ पर गद्दी चौक के समीप रविवार की दोपहर को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक टेम्पू और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में टेम्पू चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार आदमी की मौत नेपाल इलाज हेतु पहुँचते ही हो गई। हादसे में बाइक सवार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के कुछ समय बाद, उसी मार्ग से गुजर रही 112 की पुलिस टीम ने घायलों को देखा और तुरंत स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने टेम्पू चालक शिवकुमार खां को मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक आलोक यादव की स्थिति बेहद गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल नेपाल रेफर किया गया। हालांकि, नेपाल के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने आलोक यादव को भी मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी संजना देवी फिलहाल गंभीर स्थिति में अस्पताल में इलाजरत हैं।
जानकारी अनुसार सिमराही वार्ड नंबर 8 के निवासी आलोक यादव, अपनी पत्नी संजना देवी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। दूसरी ओर, राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास वार्ड नंबर 8 निवासी शिवकुमार खां उर्फ मुन्ना खां अपने टेम्पू से उसी रास्ते से आ रहे थे। गद्दी चौक से कुछ ही दूरी पर एक पुलिया के समीप दोनों वाहनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे, और तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
इधर, दुर्घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचने लगे, जहां मृतक और घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शोकाकुल परिजनों की चीख-पुकार और आंसू से भरे चेहरे देख कर अस्पताल का माहौल अत्यंत भावुक और गमगीन हो गया। वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं और पूरे परिसर में मातम का माहौल छा गया था।
वहीं राघोपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही जख्मी को इलाज के बाहर भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों के सदस्य अस्पताल पहुंचे, जहां उनका हाल बेहाल था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, और उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था। यह हादसा उन परिवारों के लिए एक बड़ा आघात साबित हुआ है।