न्यूज डेस्क सुपौल:
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आज बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर का दौरा किया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों द्वारा किया गया। अश्विनी चौबे ने वीरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और लोगों से संवाद किया।
दौरे के दौरान वीरपुर के निवासी सुजीत मिश्रा के आवासीय परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने उन्हें मिथिला की समृद्ध परंपरा के अनुसार पाग (मिथिला का पारंपरिक सिर पर पहनने वाला वस्त्र) और अन्य सम्मान स्वरूप भेंट किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के दौरान अश्विनी चौबे ने अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतों द्वारा हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न किया जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “संयुक्त राष्ट्र को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। यदि स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो भविष्य में यह संभावना बन सकती है कि बांग्लादेश का विखंडन हो और वह भारत का हिस्सा बन जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और भारत सरकार की बांग्लादेश की स्थिति पर गहरी नजर है और इस विषय में हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा। अश्विनी चौबे ने हिंदू समाज को संगठित रहने और अपनी परंपराओं एवं अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूक होने का भी आह्वान किया।
अश्विनी चौबे के इस दौरे ने वीरपुर के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और निवासियों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास और मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर भी बल दिया।