सुपौल: सिमराही में एनएच 131 पर प्रस्तावित फ्लाईओवर को बदलकर एनएच 27 पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग

न्यूज डेस्क सुपौल:

सुपौल जिले के सिमराही नगर पंचायत में एनएच 27 जंक्शन पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग तेज हो गई है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने एनएच 131 पर प्रस्तावित फ्लाईओवर को अव्यवहारिक बताते हुए इसे एनएच 27 पर बनाए जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जनवरी को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान एनएच 131 (पूर्व में एनएच 106) पर फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा की थी। इसके विरोध में वार्ड पार्षद स्मृति कुमारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक आवेदन भेजा गया है। आवेदन में कहा गया है कि एनएच 131 पर फ्लाईओवर बनने से सिमराही बाजार के कई व्यवसायी और स्थानीय रैयत प्रभावित होंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच 27, जो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का हिस्सा है, पर दिनभर भारी वाहनों का दबाव रहता है, जिससे सिमराही बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। यदि फ्लाईओवर एनएच 27 पर बनेगा तो बाजार की संरचना और व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी, और जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।

साथ ही, यह भी मांग की गई है कि एनएच 27 के लिए अधिगृहित जमीन के रैयतों का बकाया मुआवजा जल्द दिया जाए। इस मांग को लेकर बाजार के व्यापारियों और नागरिकों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। वार्ड पार्षद स्मृति कुमारी ने सरकार से आग्रह किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए परियोजना पर पुनर्विचार कर एनएच 27 पर ही फ्लाईओवर निर्माण किया जाए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]