सुपौल: ललितग्राम-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, यात्रियों में खुशी

न्यूज डेस्क सुपौल:

ललितग्राम-अमृतसर जनसाधारण साप्ताहिक लिंक एक्सप्रेस ट्रेन के पहली बार राघोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। स्टेशन पर भारी संख्या में एकत्रित लोगों ने ट्रेन के चालक और उपचालक का फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक राम कुमार का भी भव्य अभिनंदन किया गया।

मौके पर भाजपा नेता बैद्यनाथ भगत, नगर अध्यक्ष सह रेल सलाहकार समिति के सदस्य उमेश गुप्ता, समाजसेवी मयंक गुप्ता, प्रमोद साह, प्रिंस कुमार, दीपक यादव, अरुण जायसवाल, प्रशांत वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

ट्रेन सेवा का संचालन और समय सारणी

स्टेशन अधीक्षक राम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन हर शुक्रवार को ललितग्राम से सहरसा स्पेशल बनकर रवाना होगी। इसके बाद, सहरसा से जनसाधारण एक्सप्रेस के रूप में अमृतसर तक जाएगी। वहीं, अमृतसर से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को वापस लौटेगी।

नई ट्रेन सेवा के शुभारंभ पर स्थानीय लोगों ने हर्ष और उत्साह प्रकट किया। यात्रियों को अब अमृतसर जाने के लिए सीधी और किफायती रेल सेवा उपलब्ध हो गई है। नागरिकों ने रेलवे प्रशासन और स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार की सुविधाएं आगे भी बढ़ाई जाएंगी, जिससे क्षेत्र की रेल यातायात व्यवस्था और मजबूत हो सके।

यात्रियों के लिए बड़ी राहत

इस ट्रेन के शुरू होने से राघोपुर, सहरसा और आसपास के यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा। यह ट्रेन कम किराए में लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक शानदार विकल्प बनेगी। लोगों ने कहा कि इस तरह की सेवाएं न केवल आम जनता के लिए सुविधाजनक हैं, बल्कि यात्रा को सुगम और सुलभ बनाती हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा किए गए इस प्रयास की स्थानीय स्तर पर खूब सराहना की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]