सुपौल: महाशिवरात्रि पर बाबा भीमशंकर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, गाजे-बाजे के साथ निकली भोलेनाथ की भव्य बारात, प्रशासन दिखे मुस्तैद

न्यूज डेस्क सुपौल:

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड स्थित गणपतगंज-धरहरा में उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा भीमशंकर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माने जाने वाले इस मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

सुबह 3 बजे खुला मंदिर का पट, भक्तों ने किया जलाभिषेक

महाशिवरात्रि के अवसर पर संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा सुबह 3 बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए, ताकि भक्तजन सुगमता से भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक कर सकें। हालांकि, सुबह 10 बजे तक भक्तों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन 11 बजे के बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी। दोपहर होते-होते हजारों श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए बाबा भीमशंकर के दर्शन करने पहुंचे। शाम 4 बजे तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा मंदिर परिसर

महाशिवरात्रि के इस महापर्व पर मंदिर परिसर में भक्तिभाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला। महिला, पुरुष एवं बच्चे सभी पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना में लीन दिखे। चारों ओर हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। मंदिर परिसर के बाहर मेला जैसा दृश्य बना रहा, जहां श्रद्धालु प्रसाद, फूल-माला, भस्म एवं पूजा सामग्री की खरीदारी करते नजर आए।

भव्य सजावट और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। मुख्य मंदिर के साथ-साथ पूरे प्रांगण में रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक फूलों की सजावट की गई थी, जिससे मंदिर का वातावरण दिव्य और अलौकिक प्रतीत हो रहा था। भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर कमिटी द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सीसीटीवी कैमरों से मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही थी, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।

पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद, मजिस्ट्रेट की तैनाती

श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए थे। राघोपुर एसआई जैनेंद्र झा अपनी पुलिस टीम के साथ मंदिर परिसर में तैनात रहे। महिला और पुरुष पुलिस बल को भीड़ को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। वीरपुर एसडीएम सह मंदिर कमिटी के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जानकारी देते हुए एसडीएम सह मंदिर कमिटी के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही बारात पुलिस बल के निगरानी में निकाली गई है। बताया कि कल सुबह जलढ़री के भीड़ को देखते हुए सभी एंट्री गेट एवं मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षाबलों को नियुक्त किया गया ताकि पूजा अर्चना करने आये किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो।

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान शिव की भव्य बारात

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी गणपतगंज बाजार से भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। यह बारात गणपतगंज बाजार, धरहरा होते हुए बाबा भीमशंकर मंदिर तक पहुंची। मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद विधि-विधान के साथ बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी कराईं। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।

गुरुवार को होगा जलाभिषेक का विशेष आयोजन

महाशिवरात्रि के एक दिन बाद, गुरुवार को जलढरी (विशेष जलाभिषेक) का आयोजन किया जाएगा। इस दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जल और विभिन्न तीर्थों से लाया गया पवित्र जल बाबा भीमशंकर पर अर्पित करेंगे। जलाभिषेक के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह, शिवभक्ति में लीन रहा सुपौल

महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर सुपौल जिले सहित उत्तर बिहार के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में शिव आराधना की। पूरे क्षेत्र में शिवमय वातावरण देखने को मिला। भक्तगण उपवास रखकर भगवान शिव का अभिषेक, रुद्राभिषेक एवं रात्रि जागरण कर रहे हैं।

Leave a Comment