



न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में स्थित ऐतिहासिक मां भगवती मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात घटी है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मंदिर परिसर में प्रवेश किया और माता रानी के श्रृंगार हेतु उपयोग में लाए जाने वाले लाखों रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए।
सुबह जब मोहल्ले के कुछ लोग मंदिर परिसर में फूल तोड़ने पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। मंदिर के भीतर जाकर उन्होंने पाया कि देवी मां की प्रतिमा से सभी बहुमूल्य आभूषण गायब हैं। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुजारी और अन्य स्थानीय निवासियों को सूचना दी, जिसके बाद भारी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरी रात के अंधेरे में की गई है। मां के श्रृंगार में प्रयुक्त सोने-चांदी के आभूषण, चढ़ावे में मिले बहुमूल्य सामान और अन्य धार्मिक सामग्रियों की चोरी कर ली गई है। अनुमान के अनुसार चोरी गए सामानों की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोहल्ले में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार मंदिर को निशाना बनाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है।